राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक 20 पेंड्री की मुलभूत समस्या शीतला मंदिर में अतिरिक्त ज्योति कक्ष निर्माण, डबरी तालाब एवं बांधा तालाब की सौंदर्यीकरण, सर्वसमाज भवन निर्माण, मुक्तिधाम एवं गौठान में अहाता निर्माण, कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण एवं हाई स्कूल भवन निर्माण, कृत राम साहू गली में पीसीसीकरण एवं नाली निर्माण एवं अन्य मांगों को लेकर वार्डवासी, वार्ड विकास समिति एवं वार्ड पार्षद के हस्ताक्षरीत मांग पत्र महापौर हेमा देशमुख को सौंपकर निराकरण की मांग की।
महापौर हेमा देशमुख ने वार्ड की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीतला मंदिर में अतिरिक्त ज्योति कलश कक्ष निर्माण की स्वीकृति के लिए नगर निगम के इंजीनियर प्रवीण मेश्राम को अविलंब स्टीमेट बनाने के लिए निर्देशित किया एवं अन्य मांगों को प्रस्ताव कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने की जानकारी दी तथा पेंड्री हाईस्कूल भवन के लिए लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) के अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। चर्चा में मेघदास जी वैष्णव, बेलस ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान, सुखराम दास वैष्णव, रेवाराम साहू, परस लहरे, तालुक कोटवार आदि उपस्थित थे।