NCB का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन चलाकर अलग-अलग राज्यों से 22 लोगों को दबोचा

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate) पर पैन इंडिया ऑपरेशन चलाया, जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है. देश के अलग-अलग राज्यों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग सिंडिकेट में कई हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शामिल बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कई हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, असम और पश्चिम बंगाल से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे चल रहा था ड्रग सिंडिकेट जान लें कि डार्क नेट के जरिए देश और विदेशों में ड्रग की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा चल रहा था. इस मामले में एनसीबी का एक अधिकारी भी अरेस्ट किया गया है. अधिकारी पर मास्टरमाइंड को मदद पहुंचाने का आरोप है. एनसीबी ने देशभर में 4 महीने तक ऑपरेशन चलाया. ये ड्रग सिंडिकेट भारत के बाहर तक फैला था.

error: Content is protected !!