सराहनीय कार्य पर 9 पुलिस कर्मचारी एवं चालकों को प्रमाण-पत्र दिया गया
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी डायल-112 अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ठाकुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जिले के 19 थानों में संचालित डायल-112 ईआरव्ही में तैनात पुलिस कर्मचारी व चालकों का मीटिंगलेकर निर्देशित किया गया कि सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही रहेंगे। इवेंट हेतु काल आने पर तत्काल रवाना होने एवं समय सीमा के भीतर उपस्थित होकर पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने तथा जब कोई इवेंट न हो तब पूरे टाईम वाहन में ही बैठे न रह कर अपने आसपास में हो रही गतिविधिवियों पर नजर रखेंगे साथ ही यदि कोई गंभीर घटना होता है तो उसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल देने एवं साफ-सुधरी वेशभूषा में रहने, लोगों से अच्छा व्यवहार बनाये रखने एवं महिला, बुजुर्ग व बच्चां से संबंधित इवेंट प्राप्त होने हर संभव आपातकालिन सहायता पहुंचाने, ईआरव्ही में तैनात सभी कर्मचारियां को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी रखने तथा इस संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने, आम जनता द्वारा फर्जी कॉल करने पर फर्जी काल करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं ईआरव्ही में तैनात कर्मचारियां द्वारा ड््यूटी के दौरान किसी प्रकार का नशा आदि सेवन नहीं करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जब किसी पीड़ित की सहायता हेतु फोन आता है तब उससे शालीनता पूर्वक बात करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त मीटिंग मे प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक सिंह गुर्जर, डीपीसीआर प्रभारी निरीक्षक कृष्णाचंद मोहले, आर. चन्द्र शेखर सिंह, एबीपी के डिस्ट्रीक मैनेजर शत्रुहन साहू, टीपीएल के डिस्ट्रीक मैनेजर नरेन्द्र चन्द्रवांशी उपस्थित रहे।