नीचे बम्लेश्वरी मंदिर में हुई शंकराचार्य जी के सानिध्य में कलश स्थापना

राजनांदगांव। जगद्गुरू गोवर्धन मठ पुरी शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी 9 फरवरी से 11 फरवरी तक मां बम्लेश्वरी की नगरी में पधारकर लौट चले हैं। यह जानकारी देते हुए थाना डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक शिव चंद्रा ने बताया कि डोंगरगढ़ में पहाड़ी के नीचे बम्लेश्वरी मंदिर में कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित था। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस ने बताया कि शंकराचार्य जी आज बिलासपुर प्रस्थान किये हैं।
नीचे मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 ग्राम का स्वर्ण परत मंदिर के कलश पर चढ़ाकर विधिविधान से स्थापित किया गया है। ज्ञातव्य है कि नीचे बम्लेश्वरी मंदिर देश की प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना है।

error: Content is protected !!