गरियाबंद। जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 33 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपकर सराहनीय कार्य किया है. इस पहल ने आम नागरिकों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी सूचना तुरंत साइबर सेल गरियाबंद को दें, जिससे मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.
इसके साथ ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने “कॉप ऑफ द मंथ” अवार्ड के तहत नवंबर महीने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.