Trump Tower Mumbai Apartment: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने भारत में उनके रिहायशी प्रोजेक्ट ट्रंप टावर को बढ़ावा दिया है. उनकी दूसरी जीत के बाद देश के एक डेवलपर ने आधा दर्जन नए सौदों की घोषणा की है. गगनचुंबी इमारत ट्रंप टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत 4.5 करोड़ रुपये है.
इसकी खरीद का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क में एक भव्य पार्टी रखी जाती है और खरीदार को सोने से बनी एक स्मारिका दी जाती है. ये वो खूबियां हैं जिनके दम पर ट्रंप ब्रांड भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
जब ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के लिए अपना पहला चुनाव अभियान शुरू किया था, तब भारत में मुंबई और पुणे में ट्रंप ब्रांड की दो इमारतें आकार ले रही थीं. 2016 में इस परियोजना का विस्तार कोलकाता और गुरुग्राम तक हो गया.
बिजनेस मॉडल: स्थानीय डेवलपर निर्माण करते हैं, ट्रंप ब्रांड पैसा देते हैं
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ डील करने वाली भारतीय कंपनियां जमीन खरीदती हैं. ऊंची इमारतें बनाती हैं. अपार्टमेंट बेचती हैं और ट्रंप ब्रांड शुल्क देती हैं. इन अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत 4.49 करोड़ रुपये है.
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक के संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “शेयर बाजार से खूब कमाई करने वाले कई भारतीय अमीरों ने अपनी सोच बदली है. उनका फोकस लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर है.”
भारत में ट्रंप ब्रांड की इमारतें 4 से बढ़कर 10 होंगी (Trump Tower Mumbai Apartment)
भारत में फिलहाल ट्रंप ब्रांड की चार इमारतें हैं. ट्रंप कंपनी के बिजनेस पार्टनर्स की योजना आने वाले सालों में इनकी संख्या बढ़ाकर 10 करने की है.
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली मुंबई की कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता के मुताबिक, मुंबई और पुणे में ट्रंप की और इमारतें बनाई जाएंगी.