Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और हर दिन हंगामा देखने को मिल रहा है. आज भी, विपक्षी दल ने अडानी मुद्दे पर प्रोटेस्ट किया और सत्ता पक्ष के नेताओं को फूल और तिरंगा देने की मांग की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा, “स्पीकर से मुलाकात हुई और हमने ओम बिरला (Om Birla) से कहा कि हम सदन चलाना चाहते हैं.”
राहुल ने कहा, “बीजेपी आरोप लगाती रहती है लेकिन हम चाहते हैं कि बीजेपी के उकसावे के बावजूद सदन चलाएं. हर तरह से हम डिबेट चाहते हैं, चाहे वो मेरे बारे में कुछ भी बोलें लेकिन हम चर्चा चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, “BJP अडानी मुद्दे से भटकाना चाहती है. सोरोस के ऊपर तो BJP आरोप लगाती रहेगी लेकिन आरोप से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. सदन को चलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है, उसके बाद भी हम कह रहे हैं कि सदन चले.”
राहुल गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों को सलाह दी है कि वे INDIA ब्लॉक के छुटभैया नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं दें. राहुल ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, जो समस्याओं को हल कर सकती है.
कांग्रेस का अनोखा प्रोटेस्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विरोध जताने के लिए राहुल गांधी ने उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया, जैसे ही वे अपनी कार से संसद में पहुंचे. राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया.
यह घटना संसद के बाहर हुई, जब विपक्ष ने केंद्र सरकार पर अमेरिका में अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर बहस से बचने का आरोप लगाया.