जयपुर . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में तैनात एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. काफिले की एक पल्टी खा गई. जिससे उसमें सवार जवान घायल हो गए. इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद पायलट गाड़ी में मौजूद जवानों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए. बताया जा रहा है ये हादसा NRI सर्किल के पास हुआ. पुलिस प्रशासन इस हादसे की जांच में जुटा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन को एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार से नीचे उतारे ओर घायल का पता चलते ही उसे मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी में बिठाया और सीधे खुद स्ट्रेचर पर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए. मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक रोकने के लिए इनकार कर दिया था.
जिस वक्त ये हादसा हुआ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जगतपुरा में एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि CM काफिले की पायलट गाड़ी भी डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे में 5 पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना. सभी घायलों को जीवन रेखा और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है.