16.80 Lakh Duplicate Voters in Bengal: बंगाल में 16.80 लाख डुप्लीकेट वोटर है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब तक जनता के वोट से नहीं बल्कि चोरी के वोट से जीतती रहीं हैं। ये आरोप पश्चिम बंगाल भाजपा ने लगाय़ा है। बीजेपी (BJP) के प्रतिनिधियों ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (West Bengal State Election Commission) से मुलाकात कर एक्शन की मांग की है।
शिशिर बाजोरिया ने कहा, ”आज हमारा सबसे अहम मुद्दा बंगाल की वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाना था। हम लोगों ने उसे अच्छी तरह से देखा। पूरी जांच की, और कंप्यूटर में भी अच्छे से लिस्ट चेक की। बंगाल में 16 लाख 81 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं, जिसके तीन फील्ड मैच करते हैं और 32 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं, जिसका एपिक नंबर एक ही है। उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जो दो बड़े जिले हैं, उनमें सात लाख 20 हजार डुप्लीकेट वोटर हैं और इन्हीं दो जिलों से तृणमूल कांग्रेस 80 के लगभग सीट जीतती है।
कहा, ”विरोधी पार्टी और हम वहां शून्य पर हैं। यह जनता के वोट से नहीं बल्कि चोरी के वोट से जीते है। हमारी ये मांग है कि इसमें आपको संशोधन करना पड़ेगा और इसका एक बहुत साधारण उपाय है कि एक ही दिन आप सबको हियरिंग दीजिए, पूरे बंगाल में एक ही दिन और एक ही समय में सभी को बुलाइए, तो असल में एक ही नाम के जो दो वोटर हैं वे दो जगह खड़े हो जाएंगे। सीईओ साहब ने हमारी मांग पर कहा है कि वह जल्द से जल्द इस पर गौर करेंगे।