एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार करके चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है.
बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उनको बंजारा हिल स्थित घर से हैदराबाद से अरेस्ट किया है.