साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ में महिला की मौत के मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है. वहीं, अब खबर है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.
बता दें कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार करके चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई थी. 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उनको बंजारा हिल स्थित घर से हैदराबाद से अरेस्ट किया है.
हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. इस मामले के जवाब में अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की. इससे पहले पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर थिएटर मालिक और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया था. इस मामले में अल्लू अर्जुन की चौथी गिरफ्तारी है.