ऊधम सिंह नगर में दिखती मिनी इंडिया की झलक : पीएम मोदी

उत्तराखंड। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election) के रुद्रपुर (Rudrapur) में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऊधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है. हिंदुस्तान का कोई कौना नहीं होगा, जहां के लोग यहां नहीं रहते हों, यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों. आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं. आपने उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें. ये साचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे. लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी के काम ने ऐसे लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कहते थे कि दूर-सुदूर इलाकों में वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती है. ये वही लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान भारत की वैक्सीन को लगातार बदनाम किया है.

error: Content is protected !!