अयोध्या. रामनगरी में इन दिनों सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. ठंड इतनी कि रामलला को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. ठंड से बचाने के लिए 5 वर्षीय रामलला को गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. साथ ही रामलला को गर्म पानी से स्नान कराया जा रहा है.
बता दें कि अयोध्या में पार लुढ़कर 4 डिग्री तक जा पहुंचा है. शाम होते ही ठिठुरन बढ़ने लगती है. शाम होते ही रामलला को कंबल ओढ़ाया जा रहा है. गर्म चीजें भोग में लगाई जा रही है. रामलला को ठंड से बचाने के लिए मंदिर ट्रस्ट और पुजारी हर वो उपाय करने में जुटे हैं, जिससे रामलला को ठंड से बचाया जा सकता है.
कब हुआ था मंदिर का लोकार्पण
राम मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी को हुआ था. उस समय ठंड का ही मौसम था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार ठंड का मौसम आया है. इस वजह से ठंड को देखते हुए प्रबंध किए जा रहे हैं. रामलला छोटे बालक के रूप में दर्शन देते हैं, इसीलिए उनकी सेवा, व्यवस्था भी उसी तरह की जा रही है.