मूट सिनेमा से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन सिनेमा तक में अपनी पहचान बनाने वाले चंद कलाकारों में हिंदी सिनेमा के मशहूर शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) का नाम शामिल है. आज उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर फैंस के साथ राजनेता भी दिवंगत अभिनेता को याद कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सिनेमाई आइकन को श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने एक्स पर राजकपूर को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर राज कपूर (Raj Kapoor) को याद किया है. अपने पोस्ट में राज कपूर की प्रतिभा को याद करते हुए भारतीय सिनेमा के शोमैन को श्रद्धांजली दी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आज, हम एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और शाश्वत शोमैन, महान राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं! उनकी प्रतिभा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ी और उन्होंने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी.”
पीएम मोदी ने राजकपूर की तारीफ में कही ये बातें
अपनी दूसरी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिखा, “सिनेमा के प्रति राज कपूर का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया और उन्होंने एक पायोनीर स्टोरीटेलर के रूप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की. उनकी फिल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक कि सामाजिक टिप्पणियों का मिश्रण थी. उन्होंने आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को प्रतिबिंबित किया.”
राज कपूर के आइकॉनिक किरदार और गाने दुनियाभर में हैं फेमस
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “राज कपूर की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार और यादगार मेलोडीज दुनिया भर के दर्शकों के बीच गूंजती रहती हैं।.लोग प्रशंसा करते हैं कि कैसे उनके काम डायवर्स थीम को ईज और एक्सीलेंस के साथ उजागर करते हैं. उनकी फिल्मों का म्यूजिक भी बेहद पॉपुलर है. श्री राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं बल्कि एक क्लचरल एम्बेसडर थे जो भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मंच पर ले गए. फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की पीढ़ियाँ उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं. मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और क्रिएटिव फील्ड में उनके योगदान को याद करता हूं.”
पीएम मोदी से मिली थी कपूर फैमिली
बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर सहित कपूर फैमिली के कई मेंबर्स ने राजकपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए एक विशेष निमंत्रण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी.