मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी। यदि आप किसी काम को लेकर धन उधार देंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिलने वाला है।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नये पद की प्राप्ति होने से आपका माहौल खुश रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने का अवसर मिलेगा। नौकरी में आपके कामों में कुछ गड़बड़ी हो सकती हैं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखनी होगी।
कर्क
कर्क राशिवाले अपने कामों को समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। पिताजी से उन्हें किसी बात को लेकर डांट खानी पड़ सकती है।बिजनेस में उन्हें कुछ समस्याएं आ रही थी, जिसके लिए उन्हें अपने भाइयों से मदद लेनी चाहिए।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए 16दिसंबर का दिन परोपकार के कार्यों में पर चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना अपने मन में बनी रहेगी। व्यापार में आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलकर खुश होंगे।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए 16दिसंबर का दिन खुशियों से सराबोर रहने वाला है। आपको कार्य क्षेत्र में बड़ा पद मिलने से खुशी मिलेगी। संतान को भी नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की जरूरत है।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए 16दिसंबर का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको अपने कामों में दिक्कतों का सामना करना होगा। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा रहेगा। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने से आपको अपने कामों को पूरा करने में दिक्कतें आएगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति की राह पर आगे बढने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ सकते हैं। जो आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी में यदि कुछ दिक्कतें आ रही थी, तो आप बदलाव का प्लान बना सकते हैं।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपका कोई परिजन आपसे लंबे वक्त बाद मिलने आ सकता है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर करना चाहिए।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए 16दिसंबर का दिन उन्नति के राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी संतान किसी स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा को देने का अवसर मिलेगा। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए 16दिसंबर का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने काम में एकजुट होकर जुटना होगा। किसी दूसरे के मामले में आप बेवजह ना बोले, नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट आपको थोड़ा सोच समझकर करना चाहिए।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए 16 दिसंबर का दिन उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आप अपनी सेहत में कुछ कमजोरी महसूस करेंगे। जिससे आपके कामों को पूरा करने में भी दिक्कतें आएगी। आपको अपने आसपास रह रहे ईर्षालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहना चाहिए।