एम्स बिलासपुर में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, यहां से जानें आवेदन का तरीका

रायपुर। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) बिलासपुर में ग्रुप A के अंतर्गत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं उनको इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में आवेदन के लिए पहले उम्मीदवारों को गूगल लिंक https://forms.gle/V4r5aFqTzgKPNnBu5 पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसे पूर्ण रूप से भरकर एवं साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते- “उप निदेशक (प्रशासन), प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कोठीपुरा, बिलासपुर हिमाचल प्रदेश-174037” के पते पर सायं 5 बजे तक अवश्य पहुंचा दें। ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 तय की गई है एवं ऑफलाइन आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचने की लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 तय की गई है।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अन्य सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2360 रुपये (GST शुल्क सहित) निर्धारित किया गया है वहीं एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 1180 रुपये (GST शुल्क सहित) जमा करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा, किसी भी स्थिति में शुल्क की वापसी नहीं की जाएगी। शुल्क का भुगतान NEFT के माध्यम से किया जा सकता है। ध्यान रखें कि पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 110 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • प्रोफेसर:22 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर: 16 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 16 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 56 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!