संसद में धक्का-मुक्की से माहौल गरमाया, सांसद को चोट लगी, राहुल गांधी का बड़ा बयान

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को धक्का-मुक्की से माहौल गरमा गया है. नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगा कि उन्होंने बीजेपी सांसद को धक्का देकर गिरा दिया. हालांकि, राहुल ने भी सफाई दी है और कहा कि हम लोग अंदर जाने से रोका गया और वहां धक्का-मुक्की गई. राहुल गांधी ने सफाई में कहा कि हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे. वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे. मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए. ये लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं.

राहुल ने बीजेपी सांसदों पर एंट्री गेट पर रोके जाने का आरोप लगाया है. राहुल का कहना है कि वे लोग मुझे धक्का दे रहे थे और धमकी रहे थे. हम लोग सीढ़ियों पर खड़े थे. वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद आकर मुझ पर गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट आई है. इंडिया ब्लॉक के सांसद आज संसद में प्रोटेस्ट मार्च कर निकाल रहे हैं. दरअसल, दो दिन पहले राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर आंबेडकर को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोल दिया और आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा दिया. विरोध में शाह के इस्तीफे और माफी की मांग की जा रही है. गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के नेता संसद में मार्च निकालने पहुंचे. ये लोग आंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे थे.

इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहने थे. कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है. उनका अपराध अक्षम्य है. पूरा तंत्र उन्हें बचाने में लगा है. जो गृह मंत्री ने कहा है, हम वही बात कर रहे हैं. उनके शब्दों को तरोड़ा-मरोड़ा नहीं गया है. वे माफी मांगने के बजाए धमका रहे हैं. हम इनकी धमकियों से नहीं डरेंगे.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!