राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पेण्ड्री वार्ड 20 में आायोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती एवं नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने 37 लाख 85 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन का लोकार्पण किया और उन्होंने भवन का अवलोकन किया। एवं नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन में मंच निर्माण एवं किचन शेड के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को गुरू घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा के बताए रास्ते पर चलकर समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, शांति एवं अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने गांव-गांव में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया। सत्य ही धर्म है, और धर्म ही सत्य है तथा मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मानव एक समान है। सभी के खून का रंग लाल है। सभी एक-दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करें। गुरू घासीदास बाबा का जन्म स्थान गिरौदपुरी एक चमत्कारी स्थान है, जहां उन्होंने तप किया एवं उपदेश दिया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए गुरू घासीदास बाबा के सम्मान में कुतुबमिनार से भी ऊंचे जैतखाम के निर्माण के लिए कार्य करने का सौभाग्य मिला। हम सभी पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है। छत्तीसगढ़ शांति, विकास एवं सौहाद्र्र के साथ आगे बढ़ रहा है। उनकी बताई गई राह मार्गदर्शक एवं प्रेरक है तथा पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है। गुरू घासीदास बाबा ने जो सद्मार्ग बताया है, उस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है।