संसद धक्का-मुक्की कांडः मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि उनके घुटने में BJP के सांसदों की धक्का मुक्की से चोट लगी है, इस बारे में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है. यह ऐसे समय हुआ जब भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एमपी प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया. सामने आए वीडियो में सारंगी के सिर से खून बह रहा है. खरगे का दावा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें मकर द्वार पर धक्का दिया है. पत्र में उन्होंने कहा, “आज सुबह इंडिया पार्टी के सांसद प्रेरणा स्थल पर डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाल रहे थे. 17 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यसभा में डॉक्टर आंबेडकर के अपमान के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था.

error: Content is protected !!