जंगल में मिला नर हाथी का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में एक नर हाथी जंगल में मृत अवस्था में पाया गया है. हाथी का शव छतवा हरीहरपुर रोड के पास जंगल में मिला है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. डीएफओ सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.

error: Content is protected !!