संसद के शीतकालीन सत्र का आज भी आखिरी दिन है, जिसमें अंबेडकर से घिरे हुए सियासत पर भी चर्चा है. बीजेपी और विपक्ष दोनों आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ, जबकि विपक्ष विजय चौक से संसद भवन तक मार्च कर रहा है, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हैं, हालांकि राहुल आज नहीं दिखे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसदों से कहा संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन करना स्वीकार्य नहीं है. इसे गंभीरता से लें. किसी भी स्थिति में द्वार पर प्रदर्शन न करें, नहीं तो संसद को उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।
(वीडियो विजय चौक से है।) pic.twitter.com/V7OQcQjPIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
हंगामे के बीच लोकसभा- राज्यसभा अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित
आज संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है, इसलिए इस सत्र में कोई कार्यवाही नहीं होगी. सुबह 11 बजे शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही में हंगामा मचा हुआ था और सदन में विपक्षी पार्टी के नेता स्पीकर ओम बिड़ला किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थे. लोकसभा ने आखिरी दिन देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित दो विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
BJP सांसदों का प्रदर्शन
NDA सांसदों ने संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. इस दौरान बीजेपी नेता अनिल बलूनी, अरुण गोविल और अन्य मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi: NDA MPs protest on Parliament premises alleging that the Congress party disrespected Dr BR Ambedkar.
BJP leaders Anil Baluni, Arun Govil and others also present pic.twitter.com/cTj9AShJse
— ANI (@ANI) December 20, 2024
प्रियंका गांधी ने राहुल के खिलाफ FIR पर कहा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं,” लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले पर. वे नए FIR लाते हैं और झूठ बोलते हैं… यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.
हालाँकि, पुलिस ने सिर्फ 6 धाराओं (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना) को FIR में दर्ज किया है, जिसमें धारा 109 (हत्या की कोशिश) नहीं है.
धक्का-मुक्की मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की शिकायत में पहले ही लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, इसलिए संसद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का आरोप लगाया है. दुबे ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है. स्पीकर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है और मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की अपील की गई है. जब तक समिति इस मामले में निर्णय नहीं लेती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाएगा.
BJP और कांग्रेस के आरोप- प्रत्यारोप
सुबह 10 बजे, इंडिया ब्लॉक के सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे. वे अमित शाह से माफी मांगेंगे और उनके इस्तीफे की मांग करेंगे. वहीं बीजेपी ने कल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जो संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में दो NDA सांसदों को चोट लगी. एफआईआर में राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भाजपा सांसद हेमंग जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और एक लेफ्ट सांसद से धक्कामुक्की की. इसे लेकर कल कांग्रेस नेता ने बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और लिखित में सभी आरोपों को बताया. कांग्रेस ने स्पीकर को भी पत्र लिखा और मामले की जांच करने की मांग की.