JPC On One Nation-One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर राज्यसभा में शुक्रवार को जेपीसी का गठन किया गया है. राज्यसभा में ध्वनि मत से JPC को मंजूरी मिल गई है. संसद की संयुक्त समिति में 12 राज्यसभा सासंद सहित सहित 39 सासंदो को शामिल किया गया है. संयुक्त समिति में बीजेपी से 16 और कांग्रेस के 5 सांसद शामिल है.
देश में संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को राज्यसभा में ध्वनि मत से मंजरी दी गई है. एक देश-एक चुनाव से संबंधित एक अन्य विधेयक पर विचार के लिए गठित की जाने वाली समिति में उच्च सदन के 12 सदस्यों को नामित करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. इस संयुक्त समिति में कुल 39 सदस्य होंगे.
इससे पहले, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने निम्न सदन(LS) लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले 129वां संशोधन विधेयक, 2024 और उससे जुड़े संघ राज्य क्षेत्र विधि संशोधन विधेयक, 2024 को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था.
सदन की ओर से इस समिति में राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घनश्याम तिवाड़ी, भुनेश्वर कलिता, के लक्ष्मण, कविता पाटीदार, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला, और मुकुल वासनिक, तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पी विल्सन, आप के संजय सिंह, बीजू जनता दल से मानस रंजन मंगराज और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से वी विजय साई रेड्डी को शामिल किया गया है.
समिति में लोकसभा से 27 सदस्य
वन नेशन-वन नेशन इलेक्शन बिल पर बनी संयुक्त समिति कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), मनीष तिवारी और सुखदेव भगत को शामिल किया है. समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव और छोटेलाल, तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी, द्रमुक से टी एम सेल्वागणपति, तेलुगु देशम पार्टी से हरीश बालयोगी, शिवसेना (उबाठा) से अनिल देसाई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) से सुप्रिया सुले, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से शांभवी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के शामिल हैं. राधाकृष्णन, राष्ट्रीय लोक दल के चंदन चौहान और जन सेना पार्टी के बालाशौरी वल्लभनेनी को इस समिति का हिस्सा होंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी से पीपी चौधरी, सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) , विष्णु दयाल शर्मा, भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैयजंत पांडा और संजय जायसवाल शामिल हैं.
17 दिसबंर को सदन में पेश हुआ था विधेयक
संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र एक-देश एक चुनाव से संबंधित विधेयक को 17 दिसंबर को पेश किया गया था. सदन में मत विभाजन के बाद 129वें संविधान संशोधन विधेयक 2024 को फिर से स्थापित किया गया. विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 263 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े थे. इस संसोधन पर विपक्षी दलों ने विरोध जताया था और इसे जेपीसी में भेजने की मांग की थी. पीएम मोदी ने भी इस बिल को जेपीसी में भेजने पर सहमति जताई थी. सदन में चर्चा के बाद इस विधेयक पर जेपीसी का गठन किया गया है.
जेपीसी में बीजेपी के सबसे ज्यादा सदस्य
बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा से 12 और राज्यसभा से 4 कुल 16 सांसदो को जेपीसी में शामिल किया गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा से 2 और लोकसभा से 3 कुल 5 सदस्यों का समिति का हिस्सा बनाया गया है.