‘बाबा साहेब के रास्ते पर चलेंगे बच्चे’- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में PHD की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई. आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है.
अरविंद केजरीवाल की अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा, “तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया. मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं. मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ. हम आजाद भारत के संसद में किसी भी पार्टी या नेता का अंबेडकर का अपमान करने की निंदा करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऐसे में वह बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में बड़ी योजना(Ambekar Scholarship) की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए हैं, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते. साल 1915 में उन्होंने कोलंबिया में पीएचडी की डिग्री हासिल की. आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के चक्कर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पीछे ना रहे.”