राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल यानि 21 दिसंबर को मनोरम दृश्य देखने को मिला। जब क्षेत्रीय विधानसभा ग्राम खैरा के पूर्व माध्यमिक शाला के नन्हे- नन्हे बच्चों ने विधानसभा पहुंचकर छत्तीसगढ़ विधानसभा को अपनी आंखों से देखा और बच्चों के उत्साह और उमंग के साथ-साथ कई बच्चों के मन में कई प्रश्नों को जानने की जिज्ञासा भी थी। विदित हो कि विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इन बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने में मदद की, और उन्हें विधानसभा का भ्रमण करवाया इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ डॉक्टर रमन सिंह के साथ फोटो भी खिंचवाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पलता शर्मा, मिथिलेश्वरी वैष्णव, गीता अली, प्रमोद साहू, रोसली टोप्पो, संजना शर्मा, श्रेया शर्मा उपस्थित थी।