राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया था की आये दिन बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत् 22 दिसंबर को बंसतपुर पुलिस द्वारा 08 प्रकरण में 08 वाहन चालक से 2400/-रूपये, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 वाहन चालक से 300/-रूपये व यातायात पुलिस द्वारा 76 प्रकरणों में 76 वाहन चालकों से 23200/- रूपये समन शुल्क लेकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 87 प्रकरण में 87 वाहन चालकों से 25900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।