जशपुर. फिल्मी स्टाइल में जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाना ले जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर डालकर गाड़ी को रोका. ट्रक का टायर फटने के बावजूद मवेशी तस्कर गाड़ी चलाते रहे. इस दौरान डिक्स में ट्रक चलाने से गाड़ी में भीषण आग लग गई. फिर तस्कर जान बचाने गाड़ी से कूदे, जिसे पुलिस ने धर दबोचा.
ट्रक में 18 मवेशी थे. पुलिस ने आग लगने के बाद सुरक्षित 14 मवेशियों को ट्रक से उतारा. इनमें से 6 मवेशियों की मौत ट्रक में दम घुटने से हो गई. वहीं पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी झारखंड के रहने वाले हैं. यह कार्रवाई पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई हर्षवर्धन चौरासे और उसकी टीम ने कार्रवाई की.