राजनांदगांव। 117रू. समर्थन मूल्य वृद्धि का लाभ देते हुए 3217 रू के हिसाब से धान का एकमुश्त भुगतान, राजीव गांधी न्याय योजना की बकाया चौथे किश्त का भुगतान एवं धान खरीदी व्यवस्था सुधारते हुए पूरे तीन महिने खरीदी करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को गति देने आज रणनीति बनाई। उल्लेखनीय है कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 16 दिम्सबर को राजधानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौज्ञा गया जिसमें प्रदेश भर से किसान शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम की समीक्षा हेतु रविवार को कृषि उपज मण्डी में समीक्षा बैठक कर रणनीति बनाई गई। जिसमें गांव-गांव समर्थन अभियान चलाया जाएगा,जिले से जिला जोड़ो अभियान- इस अभियान के तहत् जिला मुख्यालयों में आयोजन किया जाएगा एवं पड़ोसी जिले के किसान भी भागीदारी करेंगे।प्रदेश व्यापी किसान संपर्क यात्रा- इन मांगों के समर्थन में प्रदेश भर में किसान संपर्क यात्रा विभिन्न चरणों एवं अलग-अलग दिशाओं में निकालने का निर्णय लिया गया है।
एस.डी.एम. कार्यालयों का घेराव- धान खरीदीं में अलग- अलग क्षेत्रों में अलग प्रकार की परेशानियाँ है जिन्हे लेकर संबधित एस.डी.एम. कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।