Share Market Update: केंद्रीय बजट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को खुले रहेंगे. उस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
दोनों एक्सचेंज हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सामान्य कारोबार के लिए खुले रहेंगे. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 फरवरी को सुबह के सत्र में कारोबार के लिए खुला रहेगा.
भारत में स्टॉक एक्सचेंज आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. हालांकि, कुछ विशेष अवसरों पर इन दिनों विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किए जाते हैं.
इससे पहले भी बजट के दिन बाजार खुला
इससे पहले 1 फरवरी 2020 को बजट का दिन शनिवार था, जिस दिन शेयर बाजार खुला था. वहीं, 28 फरवरी 2015 को भी बाजार शनिवार को खुला था और बजट भी उसी दिन पेश किया गया था.
आज बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को सेंसेक्स 498 अंकों की बढ़त के साथ 78 हजार 540 पर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी में भी 165 अंकों की तेजी रही. यह 23 हजार 753 पर क्लोज हुआ. इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप 331 अंकों की गिरावट के साथ 54 हजार 817 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही. रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोज हुआ.