राजनांदगांव। पुलिस द्वारा चोरी , लुट, अवैध शराब बिक्री ,व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है इसी दौरान 5 नवंबर को प्रार्थिया देवबती साहू स्कुल पारा , ग्राम खुर्शीटिकुल ,थाना डोंगरगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 नवंबर को अपने लड़की के साथ करीबन 12.00 बजे अं0चौकी का मंडई देखने के लिये अपने भाई संतोष साहू निवासी मेरेगांव के घर गयी थी । वही 5 नवंबर को सुबह 6.00 बजे घनश्याम साहू ने फोन कर बताया कि आपके घर की ताला टुटा हुआ है , तब मै अं0चौकी से वापस अपने घर ग्राम खुर्शीटिकुल आयी और देखी कि अपने घर मकान के बेडरूम मे रखे आलमारी के लाकप मे रखे सोने की एक नग रानी हार ,वजनी करीबन 22.830 ग्राम , सोने की एक जोड़ी झुमका साथ मे संकरी ,वजनी करीबन 17.250 ग्राम , सोने की मंगलसुत्र , टाप्स , फुल्ली , पत्ती , एवं चांदी की करधन वजनी करीबन 61 तोला , पायल वजनी करीबन 17 तोला , एवं नगदी रकम 1500/- जुमला कीमती 2,80,000/-रूपये नही था। 23 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिला कि दो व्यक्ति काले रंग के स्वेटर पहने हुए है और ग्राम अर्जुनी के समर्थ ज्वेलर्स के आस पास अपने पास रखे ज्वेलरी समान को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर ग्राम अर्जुनी पहुचकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना अपना नाम अरूण कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू व कोमल साहू पिता गणेशु राम साहू निवासी दुर्ग भिलाई को होना बताये जिसे कडाई से पुछताछ करने पर डोंगरगांव चौकी रोड पर सिथत ग्राम खुर्सीटिकुल के रोड किनारे स्थित सुने मकान का ताला तोडकर सोना चांदी एवं पैसा को चोरी करना बताये जिसका मौके पर दोनो आरोपीगण का मेमोरण्डम कथन समक्ष गवाह के लिया गया।