राजनांदगांव। शीतकालिन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गयी टिप्पणियों तथा संसद में भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा द्वारा षडयंत्र कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई। भाजपा और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ.आंबेडकर और संविधान विरोधी रही है। जिसको लेकर 24 दिसंबर को डा.अम्बेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा एवं प्रेसवार्ता लेकर गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेसजनों द्वारा डा.आम्बेडकर चौक (स्टेडियम चौक) से डा.अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाली जो जिला कार्यालय पहुंचकर परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस संगठन डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग व दृढ़संकल्पित है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कांग्रेस राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ रही है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव आंबेडकर के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है उनके विरोध में रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि अमित शाह को गृहमंत्री के पद से तत्काल हटाएं जाएं एवं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किया जाए। देश के सर्वोच्च सदन में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया है वह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है, भाजपा का असली चेहरा व उनकी विचार-धारा भी दिख रही है। इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डॉ.आंबेडकर को चुनाव हरवाया था। कांग्रेस डॉ.आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।