बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन रखड़पारा में रहने वाली ने महिला ने युवक से प्रेम विवाह किया था। वह अपनी पत्नी से मिलने आता था। करीब 12 दिन पहले युवक तीन साल के बेटे को अपने साथ लेकर गया। इसके बाद से बालक लापता है।
महिला ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा है। हत्या की बात भी कह रहा है। इधर, सागौन प्लांट के पास खून के धब्बे व तंत्र क्रिया के सामान भी मिले हैं। इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
बेलगहना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन रखड़पारा में रहने वाली रेवती गोंड ने जांजगीर-चांपा जिले के कैथा निवासी गौरव साहू से प्रेम विवाह किया है। महिला का पहले पति से एक बेटा भी है। युवक अपने परिवार के साथ गृहग्राम कैथा में रहता था। वह यहां पर अपनी पत्नी से मिलने के लिए कभी-कभी आता था।
गोलमोल जवाब दे रहा है आरोपी
करीब 12 दिन पहले 12 दिसंबर को वह रेवती से मिलने के लिए आया था। पत्नी से मिलने के बाद वह सौतेले बेटे दिलेश को अपने साथ ले गया। इसके बाद बालक का कहीं पता नहीं चल रहा है। पत्नी और उसके मायके वालों ने पूछताछ की तो बच्चे को चांपा में रखना बताया।
इसके बाद वह बच्चे को बिलासपुर में रिश्तेदार के घर पर रखने की बात कहने लगा। उसके गोलमोल जवाब से परेशान होकर महिला तीन दिन पहले बेलगहना चौकी पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने गौरव को हिरासत में ले लिया। साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई।
इसके बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम दो दिन से पूछताछ कर रही है। इसमें गौरव गोलमोल जवाब दे रहा है। इधर एएसपी अर्चना झा और पुलिस के अधिकारी भी बेलगहना चौकी पहुंचकर संदेही से पूछताछ कर चुके हैं। इसमें बालक की जानकारी नहीं मिल सकी है।
हत्या की आशंका, तंत्र क्रिया का मिला सामान
गांव के लोगों ने बताया कि आमागोहन के सागौन प्लांट में एक पेड़ के नीचे तंत्र क्रिया के सामान मिले हैं। वहीं पर कुछ पत्तों पर खून के धब्बे मिले हैं। इधर, पूछताछ के दौरान युवक गौरव ने अपने सौतेले बेटे की हत्या कर रेलवे लाइन के पास फेंकने की बात भी कही है।
डॉग स्क्वाड भी पहुंचा गांव
नाबालिग के गायब होने की सूचना को पहले पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। बाद में जब स्वजन ने दबाव बनाया, तो आरोपी ने हत्या करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने डाग स्क्वाड को बुलाया। पुलिस की टीम ने रेलवे लाइन के किनारे डॉग स्क्वाड की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की।