नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला तस्कर की 35 लाख से अधिक की संपत्ति होगी फ्रिज

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे End-To-End Financial Investigation (शुरू से अंत तक वित्तीय जांच) अभियान के तहत बीते दिनों नशा तस्कर गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी जांगडे की नशे के अवैध कारोबार से कमाई गई 35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया था। इस मामले में अब मुंबई की सफेमा कोर्ट ने गिन्नी जांगडे की जब्त संपत्ति को फ्रिज करने के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!