राजनांदगांव । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बल्देवबाग स्थित भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान भाइयों के लिए ” तनावमुक्त जीवन का आधार सकारात्मक विचार” विषय पर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी उपस्थित थी । आपने जवान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि तनावमुक्त जीवन जीने के लिए सर्वप्रथम हमें अपने विचारों की गुणवत्ता को चेक करना चाहिए । मनुष्य के मन में मुख्यतः चार प्रकार के विचार उत्पन्न होते है- सकारात्मक विचार नकारात्मक विचार, आवश्यक विचार और व्यर्थ विचार। व्यर्थ और नकारात्मक विचार से हमारे मन में तनाव पैदा होता है वहीं सकारात्मक विचार तनाव को दूर करते है । इसलिए हमें सदैव सकारात्मक विचार ही करने चाहिए । हमें सबके प्रति शुभ सोचना चाहिए और सबको क्षमा करते हुए सबसे क्षमा मांगनी चाहिए इससे हम तनाव से सदा मुक्त रहेंगे परंतु इसके लिए मन का शक्तिशाली होना जरूरी है और मन शक्तिशाली होगा राजयोग के निरंतर अभ्यास से । राजयोग का निरंतर अभ्यास हमारे मन को शक्ति प्रदान करता है तथा आने वाली समस्याओं से बचाता है । प्रभा बहन जी ने उपस्थित सभी जवान भाइयों को मन की शांति के लिए राजयोग की गहन अनुभूति भी कराई । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लोकिता बहन जी , मुरुगन सर एवं 50 जवान भाई उपस्थित थे ।