मातृ-पितृ पूजन दिवस पर छलके प्रेम के अश्रुधारा 

राजनांदगांव. पूज्य संत आशारामजी बापू की पावन सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा शहर के वार्ड बजरंगपुर नवागांव में भव्य रूप से मनाया गया मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम । अतिथि रूप में पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव व वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा भावविभोर कर देने वाला यह कार्यक्रम की खूब सराहना की व सफल आयोजन की बधाई भी दी । पूजन कार्यक्रम में माता-पिता अपने बच्चों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चे अपने माता-पिता को पुष्पों का हार पहनाकर उनकी प्रदक्षिणा कर, मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारकर आशीर्वाद पाया । बच्चों को पूजन करते देख माता-पिता का दिल भर आया । भावविभोर होकर माता- पिता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया । अतिथि रूप में पधारे मधुसूदन यादव ने भावविभोर कर देने वाले कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कहा कि आज का ये कार्यक्रम मानव जाति के लिए वरदान है एक ओर युवा वर्ग पाश्चात्य कल्चर में फंस कर अपने माता-पिता का अनादर करते है उसी दूसरी ओर पूज्य बापूजी प्रेरणा से पूरे देश भर में  इस तरह का आयोजन युवा पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करेगी और बच्चों के मन मे माता-पिता के प्रति आदर भाव जगेगा । बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने  माता-पिता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उपस्थित सभी लोगो ने कार्यक्रम की खूब-खूब सराहना की ।   श्री योग वेदांत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष टी.के.चंद्राकर व संस्था के संजय साहू ने बताया कि पूज्य संत आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से पिछले 16 वर्षों से देश-विदेशो में 14 फरवरी को एक नया पर्व के रूप में मातृ-पितृ पूजन मना रहे है जिसकी देश भर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित केंद्रीय मंत्रीयों, राज्यो के राज्यपालो, मुख्यमंत्रीयो, शिक्षामंत्रियो ने अपना अमूल्य संदेश भेज कर पूज्य बापूजी के इस अभियान की खूब सराहना की है ।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश भाई, महेश भाई, लेखराम साहू, नतेश्वर साहू, भोजराम वर्मा, मोहित वर्मा, विनय साहू, तेजराम यादव व महिला मंडल के अध्यक्ष एरिना चंद्रवंशी, तृप्ति वैष्णव, ममता साहू, चंद्रप्रभा साहू, दुलारी साहू, मालती जंघेल, फुलेस्वरी यादव, गोमती वर्मा, टेमिन साहू का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!