राजनांदगांव। मोबाईल चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान लालबाग थाना पुलिस को पुराने वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। चेकिंग ट्रान्सपोर्ट नगर तिराहा पेण्ड्री व रेवाडीह चौक में हुई है। आबकारी एक्ट व आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामलों में किया गया एक नग चाकू जब्त हुआ है व 18 पौवा देशी शराब जब्त की गई है।
लालबाग थाना पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशानिर्देश में थाना प्रभारी लालबाग शिवेन्द्र राजपूत के हमराह पेण्ड्री बायपास रोड ट्रान्सपोर्ट नगर के पास थाना लालबाग पुलिस द्वारा मोबाईल चेक पोस्ट लगाया जाकर आने-जाने वाले वाहनों को चेक करते हुये संदिग्ध व्यक्त्यिं पर सूक्ष्मता से नजर रखी जा रही थी। रेवाडीह चौक के पास हाथ में चाकू लेकर लहराने की मूखबीर सूचना पर मौके पर स्टॉफ रवाना किया गया. घटना स्थल रेवाडीह चौक के पास जाकर देखने पर एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था जिसे समक्ष गवाहन मोहित मेश्राम व ईजराइल मुगल को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो नाम पता पूछने पर अपना नाम कामताप्रसाद पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पेण्ड्री बस्ती थाना लालबाग जिला राजनांदगांव बताया तथा चाकू रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 86/22 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट कायम कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
मोबाईल चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति अपने हाथ में बोरी पकड़े हुये, पैदल आते दिखा जो पुलिस स्टॉफ को देकर वापस जाने का प्रयास कर रहा था जिसे रोक कर बोरी को चेक किया गया जो अपने पास रखे बोरी में अवैध रूप 18 पौवा देशी प्लेन शराब रखा था तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम दया राम साहू पिता स्व. दिलीप साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पेण्ड्री वार्ड नं0 20 बताया। अपना जुर्म स्वीकार करते हुये शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया जिसके विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 85 / 22 धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया।