रायपुर। कौशल्या माता धाम चंदखुरी में राम वनगमन पथ पर लगी भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा को बदलने की चल रही तैयार को झटका लगा है. भगवान राम की नई प्रतिमा का निर्माण रूक गया है, क्योंकि मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को पेमेंट नहीं मिला है.
ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि ठेकेदार राम किशोर से पेमेंट नहीं मिला है, जिसकी वजह से भगवान राम की मूर्ति के निर्माण का काम को रोक दिया है. पिछले 1 महीने से मूर्ति निर्माण का कम बंद है. उसने बताया कि हम कई बार ठेकेदार राम किशोर को कॉल मैसेज और वाट्सअप कॉल कर चुके है. लेकिन फोन नहीं उठाता है, और कभी-कभार फोन भी उठा लिया तो पेमेंट नहीं मिलने की बात कहता है.ठेकदार राम किशोर झा ने बात की उसने बताया कि पेमेंट का कोई मसला नहीं है. चंदखुरी में मार्च से पहले भगवान राम की प्रतिमा लग जाएगी.
वहीं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की पीआरओ अनुराधा दुबे अलग कहानी बताती हैं. उनका कहना है कि मूर्ति बनने में अभी समय लगेगा. क्योंकि सैंड स्टोन जो पत्थर के पीस है वो नहीं मिल पा रहे है. मूर्ति बनाने के लिए एक समान पीस की आवश्यकता होती है, जिसके चलते अभी समय लग रहा है. जल्द मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी. पेमेंट लेट होने वाली कोई बात नहीं है.