सीहोर। मध्यप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण के अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर होकर बोलते हैं। इस बार उन्होंने समाज में व्याप्त लव जिहाद जैसे कुरीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि- हिंदू लड़कियों के टुकड़े फ्रिजों में मिलते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि- लव जिहाद केवल आपका प्रयोग करना है। आपका शारीरिक शोषण करना है, और उसके बाद आपको समाप्त कर देना है। फिर हरिद्वार में कई टुकड़े मिलते हैं तो कई फ्रिजों में लड़कियों के टुकड़े मिलते हैं। अगर इसके बाद भी हिंदू बेटियां जागरूक नहीं हो रही है तो उन्हें जागरूक होने की आवश्यकता है। कहा कि- हिंदू धर्म के अनुसार शादी संबंध करें और अपने माता-पिता को कन्यादान का मौका दें। अब नहीं जागे तो हिंदू समाज को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। समय रहते खउद भी जागे और दूसरों को भी जागरूक करें।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://dainikpahuna.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-21-at-10.12.22-AM-1.mp4?_=1