राजनांदगांव। पुलिस थाना बोरतलाव ओर 38वीं वाहिनी भातिसीपु. बल “ब“ समवाय पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा सेनानी आईटीबीपी 38वीं वाहिनी श्रीपाल, सहायक सेनानी अजय सिंह, थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर एवम आईटीबीपी/थाना बोरतलाव स्टॉफ ओर सरपंच कन्हैया लाल वर्मा. ग्राम खोलारघाट के ग्राम पटेल, पंच, समस्त ग्रामीण जनों, प्राथमिक शाला के शिक्षक व बच्चों आदि की उपस्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज संयुक्त सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन ग्राम खोलारघाट में किया गया!
इस दौरान पुलिस विभाग से थाना प्रभारी बोरतलाव और आईटीबीपी के सेनानी द्वारा द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत उपस्थित सभी ग्रामीणों, युवाओं ओर बच्चों को संबोधन करते हुए निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी नशा मुक्ति अभियान के बारे में दी गई और साथ ही साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, गुड टच बैड टच, मोबाईल टावर के नाम से पैसे लेने की जानकारी देकर फ्रॉड करने की बात, विधिक जानकारी, कोरोना प्रोटोकाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया, उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित जन प्रतिनिधियां ओर ग्रामीणजनों द्वारा भी इस संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने ओर नशामुक्ति हेतु इस सार्थक प्रयास पर सामुहिक रुप से संकल्प लिया गया।
इस दौरान आईटीबीपी द्वारा उक्त ग्राम खोलारघाट में सभी ग्रामीणों के उपयोगिता को देखते हुए उच्च क्वालिटी का स्ट्रीट लाईट सोलर सेट 5 नग स्थापित किया गया और सभी स्कूली, ग्रामीण बच्चे को चाकलेट, बिस्कुट आदि साम्रगी का वितरण किया। इस दौरान सेनानी 38वीं वाहिनी, सहायक सेनानी, थाना प्रभारी ओर जनप्रतिनिधियो द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों को मुख्यधारा व उज्वल भविष्य हेतु युवाओं ओर बच्चों को सम्बोधित किया गया,ग्राम खोलारघाट के ग्राम वासियों में इस सिविक एक्शन प्रोग्राम पर प्रसन्नता, उत्साह का माहौल रहा।