‘मैं सिर्फ उसके खिलाफ…’, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी बोले- मैं बताऊंगा संबोधन कैसा हो सकता था

बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी सदन में मौजूद है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत की. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना. वे पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। हमने ये किया, हमने ये किया हमने वो किया. मैं संसद में बैठकर उन्हें सुन रहा था, मैं सिर्फ उसके खिलाफ जो उन्होंने बोला। आज मैं वो बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण चर्चा के दौरान कहा राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था.

मेक इन इंडिया फेल- राहुल गांधी

विपक्ष के नेता राहुल ने आगे कहा- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है. इसलिए जो कुछ होना चाहिए उनके लिए होना चाहिए। मेक इन इंडिया प्रोडक्ट लेकर आए, ये अच्छा आइडिया है. लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ.

हम चीन को टैक्स चुका रहे- नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने कहा, देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट आई. भारत को उत्पादन पर जोर देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने मोबाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में मोबाइल सिर्फ असेंबल हो रहे हैं और हम चीन को टैक्स चुका रहे हैं.

error: Content is protected !!