‘खूबसूरती कुछ साल में मिट जाएगी..’ बहू ऐश्वर्या को लेकर ये क्या बोले अमिताभ बच्चन….

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी चर्चा में रहता है. हाल ही में शो के 16वें सीजन में आई एक छोटी बच्ची ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनसे ब्यूटी टिप्स मांगा है. जिसके बाद बिग बी ने जो जवाब दिया, वो देखते ही देखते वायरल हो गया और हर किसी को पसंद भी आ रहा है.

बता दें कि शो में पहुंची अब तक की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट प्रणूषा ठमके (Pranusha Thamke) ने कहा कि ‘सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं’. इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘हां, हम जानते हैं’. इसके बाद प्रणूषा ने कहा, ‘उनकी खूबसूरती की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. आप तो उनके साथ रहते हैं, कुछ खूबसूरती के टिप्स बताइए’.

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर बोले बिग बी

प्रणूषा ठमके (Pranusha Thamke) की इस बात पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बहुत ही प्यारा जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए, मैं आपको एक बात बताता हूं. चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में कम हो जाएगी, लेकिन दिल की खूबसूरती सबसे अहम होती है’. बिग बी की ये बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगे. उनका ये जवाब दर्शकों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया. साथ ही फैंस भी उनकी इस बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रणूषा ठमके ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में ‘जूनियर्स वीक’ के दौरान आई थीं.

KBC 16 को पूरे हुए 25 साल

बता दें कि ये खास हफ्ता शो की सिल्वर जुबली यानी 25 साल पूरे होने के जश्न में मनाया जा रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शो का अहम हिस्सा रहे हैं और उनकी होस्टिंग को दर्शक खूब पसंद करते हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी को 18 साल हो चुके हैं. हालांकि, कई बार उनके रिश्ते में दरार और तलाक की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं. लेकिन बच्चन परिवार अक्सर ही इनडायरेक्टली इन अफवाहों को मुंह तोड़ जवाब भी दे देते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं.

error: Content is protected !!