राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव व स्थानीय निकाय में सभी 51 वार्डो में चुनाव लड़ रहे पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में कल 6 फरवरी गुरूवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शहर आगमन हो रहा है। पार्टी के प्रचार अभियान में इन दिनों संगठन में पूरी ताकत झोंक रखी है, पिछले दिनों सभी 51 वार्डो में एक साथ पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों ने रैलियां निकाली फिर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व विधायक अनुज शर्मा की आधा दर्जन सभाएं हुई। अब पार्टी सीधे अपने मुखिया विष्णुदेव साय को प्रचार अभियान में झोकतें हुये तीन जनसभाओं का कार्यक्रम आयोजित किया है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री साय की पहली सभा गौरी नगर मैदान में शाम 6 बजे आयोजित की गई है, जिसके प्रभारी महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के चुनाव अभिकर्ता रमेश पटेल है। इस सभा में वार्ड नं. 11,12,13,14 व 5 के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहेंगे। इसी तरह शाम 7 बजे लखोली के दुर्गा चौक में दूसरी सभा होगी जिसके प्रभारी जिला भाजपा महामंत्री राजेन्द्र गोलछा है, इस सभा में वार्ड नं. 31,32,33,34,35 व 36 के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्री साय की तीसरी सभा रात्रि 8 बजे जाली खाता मैदान तुलसीपुर में आयोजित है, इस सभा में वार्ड नं. 15,16 व 17 के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहेंगे, इस सभा की जवाबदेही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल के कंधो पर होगी। उक्त तीनों सभाओं में भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व वार्ड प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।