रायपुर के सिविल लाइंस स्थित CM हाउस में इस वक्त प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और बड़े अफसर जुटे हैं। यहां भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक जारी है। इस बार छत्तीसगढ़ का नया बजट कैसा होगा, किन बातों को शामिल किया जाएगा, आम आदमी को किस तरह की छूट मिलेंगी। इस पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। सभी मंत्रियों से रायशुमारी जारी है।
छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी। इसके लिए विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। इस सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे।