श्रद्धा वाकर के पिता का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन, बेटी की हत्या के बाद से तनाव में थे…

श्रद्धा वाकर(Sharadha Walkar )की दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसके पिता विकास वाकर (Vikas Walkar) की मुंबई के वसई में हार्ट अटैक(Heart-Atteck) से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी की हत्या के बाद से परेशान रहे हैं. श्रद्धा वाकर की हत्या मामले में उसका प्रेमी आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala) अभी जेल में है. विकास वाकर ने कहा कि वे अपनी बेटी के शव के राख का इंतजार कर रहे थे ताकि उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया जा सके.

पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आफताब ने ही श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए थे, फिर एक-एक करके शवों को दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया था. इस हत्या ने देश को हिलाकर रख दिया था.

बेटी से संपर्क ना होने पर पिता ने की थी पुलिस में शिकायत

श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की गई थी और उसका शरीर 300 लीटर के फ्रिज में रखा गया था. मामला छह महीने बाद सामने आया था जब उसके पिता विकास वाकर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, जो ढाई महीने से गायब थी.

आफताब ने ना केवल श्रद्धा की हत्या की, बल्कि अपनी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी जला दिया था. वह रात में घर से निकलता था और शवों के टुकड़े बाहर फेंककर वापस आता था. 12 नवंबर 2022 को, आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था. आफताब पहले वसई में अपनी मां और भाई के साथ रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!