राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका क्षेत्र राजनांदगांव में 12 बजे तक 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।कांग्रेस ने निखिल द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने मधुसूदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजनांदगांव जिले भर के 235 मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग ने भी कमला कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों अधिकारियों ने परिवार समेत पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.
राजनांदगांव नगर पालिका के महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस वजह से राजनांदगांव के महापौर का चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.