New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा (Lok Sabha) में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है। यह नया कानून 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। इससे पहले, 7 फरवरी 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बिल को मंजूरी दी थी। ‘नया आयकर बिल’ के साथ ही वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट भी लोकसभा में पेश कर दिया गया है। आयकर बिल को लोकसभा की सेलेक्ट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव पेश किया गया है। कमेटी अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करेगी।
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर बिल को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा कि आयकर बिल में 4000 से अधिक संशोधन किए गए थे। वित्त मंत्री ने न्यू आयकर बिल को लेकर मनीष तिवारी, प्रोफेसर सौगत रॉय की ओर से उठाए गए सवालों के भी जवाब दिए।
लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च, 11 बजे तक के लिए स्थगित
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में 173 सदस्यों ने सहभागिता की। बजट पर चर्चा में 170 सदस्य शामिल हुए। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट लोकसभा में भी पेश हो गई है। जगदंबिका पाल ने भारत माता की जय के नारों के बीच जेपीसी रिपोर्ट पेश किया। गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर से लगाए गए डिसेंट नोट्स हटाए जाने के आरोप पर कहा कि आपको जो भी जोड़ना है, जोड़िए। हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इसे लेकर कुछ सदस्य हमसे मिले थे। उनके डिसेंट नोट्स को एनेक्सर में शामिल कर लिया गया है. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं।