बाइडेन बोले- खुफिया रिपोर्ट में पुतिन के इरादों का खुलासा; कीव पर होगा पहला अटैक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला करने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार रात (अमेरिकी समय के मुताबिक) को टेलीविजन संबोंधन में यह दावा किया। उन्होंने सहयोगी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत के बाद कहा कि हमारे पास रूस की तैयारी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचनाएं मौजूद हैं।
बाइडेन ने कहा कि हमारे पास खुफिया रिपोर्ट है कि रूस की सेना ने सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कीव में 28 लाख लोग रहते हैं और रूस के हमले की स्थिति में उन सबकी जिंदगी खतरे में आ जाएगी।
बाइडेन बोले- झूठ बोल रहा रूस
इधर, जो बाइडेन ने रूस पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति हमें साफ-साफ बताएं और वादा करें कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले दिनों बॉर्डर से सेना के वापस लौटाने की बात कही थी।
हमला किया, तो कड़े प्रतिबंध लगाएंगे
बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अभी भी वक्त है, पुतिन बातचीत की टेबल पर आकर इस विवाद का हल निकालें।’ बाइडेन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो उसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध झेलने होंगे। उन्होंने रूस पर झूठी सूचनाएं फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
यूक्रेन में आर्थिक संकट गहराया
बॉर्डर पर रूसी सैनिकों की तैनाती के बाद यूक्रेन पर जहां युद्ध का खतरा मंडरा रहा है, वहीं देश में आर्थिक संकट भी गहराने लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में रियल स्टेट और एयरलाइंस सेक्टर की स्थिति बिगड़ने लगी है। वहीं, युद्ध जैसी स्थिति की वजह से एक्सपोर्ट का कारोबार भी ठप हो गया है।
रूस ने 50 हजार सैनिक बढ़ाए: अमेरिका
अमेरिका ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले एक महीने के दौरान ही रूस ने यूक्रेन की सीमा पर लगभग 50 हजार सैनिक बढ़ा दिए हैं। इस समय यूक्रेन की सीमा पर लगभग दो लाख रूसी सैनिक तैनात हैं। अमेरिका का कहना है कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या में कमी लाने का झूठा दावा किया था।
यूक्रेन में गैस पाइपलाइन पर हमला
इधर, यूक्रेन के लुहान्सक में एक हमले से गैस पाइपलाइन फट गया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हमले के बाद यूक्रेन के इमरजेंसी विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। वहीं रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन अशांति फैलाने के लिए यह साजिश रच रहा है। रूसी समाचार एजेंसी रिया नवोस्टी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अलगाववादियों के हमले में गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है।