परमेश्वरी महोत्सव एवं देवांगन युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल

  •  पूर्व मूख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सहित कई अन्य नेता होंगे शामिल

राजनांदगांव। नगर देवांगन समाज के तत्वावधान में कल 20 फरवरी रविवार को परमेश्वरी जयंती महोत्सव एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सातवें वर्ष भी रखा गया है। आयोजन के संबंध में नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगन, उपाध्यक्ष संुदर लाल देवांगन, सह सचिव राम कुमार देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरूण कुमार देवांगन (पार्षद), संरक्षक छगन देवांगन और इंजीनियर जी.आर. देवांगन तथा सलाहकार गिरीश देवांगन ने आज दोपहर पे्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस आशय की जानकारी दी।

  • कार्यक्रम दो सत्रों में इस प्रकार

बताया गया कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में सुबह 9 बजे से आरती पूजा होगी, फिर 9.30 बजे से सामाजिक बंधु बांधवों के लिये स्वल्पाहार, 10 बजे से मंचीय कार्यक्रम रिकार्डिंग डांस, विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। दोपहर आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन एवं उद्बोधन स्मृति भेंट दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसादी वितरण होगा। दूसरे सत्र में 3 बजे से पुनः स्वागत अभिनंदन अपरान्ह 3.30 बजे से मंचीय कार्यक्रम रिकार्डिंग डांस एवं विवाह योगय युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। कार्यक्रम इसी प्रकार शाम 7 बजे तक चलेगा। बताया गया कि यह आयोजन 5 फरवरी बसंत पंचमी को होना था कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था। अध्यक्ष दयावान देवांगन ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन छत्तीसगढ़ व जिला देवांगन समाज द्वारा होता था, परन्तु नगर देवांगन समाज के तत्वावधान में इस तरह का बड़ा आयोजन पहली बार होने जा रहा है। पहले सत्र में डाॅ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे व अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे करेंगे। वहीं मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत सहित और भी सम्मानित जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे। दूसरे सत्र में प्रदेश के मंत्री रविन्द्र चैबे, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, धमतरी महापौर, श्रीमति हेमा देशमुख, राजनांदगाँव महापौर सहित और भी सम्मानित जन प्रतिनिधिगण खास मेहमान होंगे। दिन भर के इस आयोजन में नगर के लगभग 5 हजार लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है।

 

 

 

error: Content is protected !!