खैरागढ़. आमतौर पर शादी के दिन दूल्हा बारात की तैयारियों में व्यस्त रहता है, लेकिन छुईंखदान के दो युवकों के लिए लोकतंत्र पहले आया. छुईखदान पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार छुईखदान ब्लॉक में दो दूल्हों ने मतदान कर मिसाल कायम की. कृतबास निवासी राकेश कुमार यादव (पिता दशरु यादव) और ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल (पिता पीलूराम) ने अपने विवाह से पहले लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और मतदान किया.
राकेश यादव की आज शादी है और बारात निकलने से पहले उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 78 में जाकर वोट डाला. इसी तरह, पवन पटेल, जिनकी शादी कल यानी 18 फरवरी 2025 को है, आज मतदान केंद्र क्रमांक 174 में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पवन के घर आज हल्दी-तेल की रस्में चल रही थीं, लेकिन उन्होंने पहले देशहित में मतदान को प्राथमिकता दी.
इन दोनों युवाओं ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और कोई भी जिम्मेदारी मतदान से बड़ी नहीं हो सकती. उनके इस जागरूकता भरे कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है.
शेरवानी में पहुंचे दूल्हे ने डाला वोट
मतदान के बीच इसी तरह का नजारा अभनपुर के टीला में भी देखने को मिला. यहां दूल्हा तेजराम चक्रधारी सज-धज कर मतदान केंद्र पहुंचा. शेरवानी और फूलों की माला पहने दूल्हा ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग की.