PNB Bank ₹271 Crore Scam: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बार फिर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने पीएनबी को ₹270.57 करोड़ का चूना लगाया है. बैंक ने इस धोखाधड़ी की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी है.
इसके साथ ही, शेयर बाजार को भी सूचित करते हुए कहा गया कि गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा की गई इस धोखाधड़ी की जानकारी केंद्रीय बैंक को भेज दी गई है.
क्या है पूरा मामला? (PNB Bank ₹271 Crore Scam)
पीएनबी की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ₹270.57 करोड़ का लोन दिया था. नियमों के अनुसार, बैंक पहले ही इस राशि का प्रावधान (Provisioning) कर चुका था.
पिछले साल कितने बढ़े बैंक धोखाधड़ी के मामले?
साल 2024 में बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 27% की वृद्धि दर्ज की गई. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऐसे मामलों की संख्या 18,461 हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 14,480 थी.
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने भी किया था बड़ा घोटाला (PNB Bank ₹271 Crore Scam)
साल 2018 में भी पीएनबी बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. जिसमें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी.
यह धोखाधड़ी लगभग ₹13,000 करोड़ की थी. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में यह ₹11,400 करोड़ बताई गई थी. इस घोटाले ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया था.
बैंक ने दर्ज किया दोगुना मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पीएनबी बैंक का मुनाफा दोगुना हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹2,223 करोड़ था, जो इस बार बढ़कर ₹4,508 करोड़ हो गया. मुनाफे के साथ-साथ बैंक की आय भी बढ़ी, जो ₹34,752 करोड़ हो गई.
इस बैंक में भी हुआ था घोटाला (PNB Bank ₹271 Crore Scam)
कुछ दिन पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़ा ₹122 करोड़ का घोटाला सामने आया था. यह मामला बैंक के महाप्रबंधक द्वारा किए गए ₹122 करोड़ के गबन का है. बैंक ऑडिट में इस घोटाले का खुलासा हुआ था.