Pravesh Verma React On Rekha Gupta: दिल्ली CM नहीं बनाए जानें से प्रवेश वर्मा की नाराजगी की खबरे सामने आ रही थी. मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से प्रवेश वर्मा नाराज बताए जा रहे BJP विधायक वर्मा का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और CM पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अपनी नई मुख्यमंत्री से बेहद खुश है. दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे.
दिल्ली में 27 सालों बाद बीजेपी की सरकार बनी है. चुनाव परिणाम के 12 दिनों बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया. सीएम पद को लेकर करीब 11 दिनों तक मंथन के बाद बीजेपी ने शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया. सीएम पद प्रबल दावेदार रहे प्रवेश वर्मा का मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
रेखा गुप्ता के लिए क्या बोले प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा से सवाल किया गया था कि क्या दिल्ली सीएम पद पर रेखा गुप्ता ने बाजी मार ली? इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह ऐसा नहीं सोचते. दिल्ली की जनता अपनी नई मुख्यमंत्री से बेहद खुश है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है. प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान- दिल्ली को बनाएंगे सबसे सुंदर राजधानी
प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जनता ने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. आज 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके विकास के ऊपर जनता ने विश्वास जताया. दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे.”
क्या प्रवेश वर्मा नाराज?
प्रवेश वर्मा के चाचा ने कहा, “सबकी चाहत थी की प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनें, लेकिन पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाना होगा. इसमें कोई नाराजगी नहीं है.”